अजीज अहमद की रिपोर्ट
शोहरतगढ सिद्धार्थनगर
क्षेत्र में कहीं लोग वोटर लिस्ट में नाम न होने से तो कही पोलिंग बूथ काफी दूरी पर बनाये जाने से मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित रह गए।
कस्बा निवासिनी शफीकुन निशा पत्नी अकबर अली व जैनब पुत्री जुम्मन समेत कई लोग वोटर पहचान पत्र होने के बावजूद वोटरलिस्ट में नाम न होने की वजह से मतदान करने से वंचित रह गयीं।
सुखई जीतपुर ने बताया कि जोगिया ब्लाक की सीमा से सटे ग्राम जीतपुर का पोलिंग बूथ 3 किलोमीटर दूर ग्राम संगवारे में बनाया गया जिससे गांव के अधिकतर मतदाता वोट देने नहीं जा सके।जीतपुर गांव निवासी सुखई ने बताया कि इस तप्ती धूप में 3 किलोमीटर दूर वोट देने जाना बड़ा कठिन काम है।जिनके पास साधन है वो तो जा सकते हैं पर जिनके पास कोई साधन नही है उनके लिए इतनी दूर पैदल जाना बहुत कठिन है इसलिय अधिकतर महिलाएं व बुजुर्ग वोट देने नहीं जा सके।उन्होंने आगामी चुनावों के लिए प्रशासन से गांव में ही पोलिंग बूथ बनाये जाने की मांग की है।

वोटरलिस्ट में नाम न होने से मताधिकार के प्रयोग से वंचित वोटर आईडी कार्ड के साथ महिलाएं
