पर्दाफाश न्यूज टीम
प्रदेश कार्यालय
लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव 2019 के छटवें चरण के मतदान में लोगों ने काफी उत्साह दिखाया। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें लग गयी जो काफी देर तक रही। धूप में तेजी आने के साथ कुछ मतदान केंद्रों पर सन्नाटा छा गया तो कुछ मतदान केंद्रों पर एक्का, दुक्का वोटर पहुंचते रहे।
जनपद के शोहरतगढ़ कस्बे के राजस्थान अतिथि भवन, प्राथमिक विद्यालय गड़ाकुल, शिवपति इण्टर कालेज,प्राथमिक विद्यालय निबीदोहनी में बने बूथों पर सुबह से ही भारी संख्या में मतदाता पहुंचने लगे जिससे महिला व पुरूष मतदाताओं की लंबी कतार लग गयी। मतदान के प्रति मतदाताओं में काफी उत्साह रहा।प्राथमिक विद्यालय गड़ाकुल व शिवपति इण्टर कालेज में बने बूथों के पास मतदाताओं को धूप से बचने के लिए टेंट और और पीने के लिए पानी की व्यवस्था नही की गई थी। प्राथमिक विद्यालय परसिया में बूथ को झालर और गुब्बारों से सजाया गया था।मतदाताओं को धूप से बचने के लिए टेंट और पानी की व्यवस्था की गई थी। पीठासीन अधिकारी भोलानाथ ने बताया कि सुबह ईवीएम मशीन खराब होने की वजह से मतदान एक घंटे की देरी से 7ः35 बजे से शुरू हुआ। प्राथमिक विद्यालय छतहरी में टेंट और पानी की व्यवस्था रही। पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिरसिया राजा, प्राथमिक विद्यालय नकाही,प्राथमिक विद्यालय बरैनिया, प्राथमिक विद्यालय जोखवालिया,मिनी सचिवालय व प्राथमिक विद्यालय महमूदवा ग्रांट में टेंट और पानी की व्यवस्था की गई थी। मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग उत्साह पूर्वक और सरलता से करते रहे।

फोटो- मतदान करने के लिए कतार में खड़ी महिलाएं
सुरक्षा व्यवस्था में सन्तकबीर नगर जनपद के धनघटा थाना इन्सपेक्टर रणघीर मिश्रा के साथ महिला का. मतदान होने तक डटी रही, लोगों ने इनके सहयोगात्मक कार्य की सराहना की।


लोगों को जागरूक करते हुए अधिवक्ता आर. के पाण्डेय ने कहा कि समस्त जो भी जन अभी तक अपने महत्वपूर्ण मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सके हैं वह कृपया करके देश हित में अपने मताधिकार का प्रयोग करें राष्ट्र की मजबूती एक एक जन के मताधिकार पर निर्भर होता है इस लोकतंत्र के उत्सव में भाग लेवें और अधिक से अधिक मतदान करें। उन्होनें मतदान के बाद सेल्फी सोसलमीडिया पर डाली।

कहीं, राष्ट्रवाद तो कही विकास के मुद्दों पर लोगो ने किया मतदान
















