अजीज अहमद की रिपोर्ट
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर

सांसद प्रत्याशी जगदम्बिका पाल के समर्थन में बीते शुक्रवार को शोहरतगढ़ राजघराना के कुंवर धनुर्धर प्रताप सिंह, हियुवा के देवी पाटन मण्डल प्रभार सुभाष गुप्ता कीी अगुवाई में विशाल बाइक रैली निकाली गयी।
बाइक रैली, नरायनपुर मकड़ौर सेमर, डोहरिया व गनेशपुर, कोटिया, बोहली, तक गयी जहां विकास के मुद्दे को सांसद पाल को जिताने व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने के लिए नारों से जयघोष किया गया। साथ ही 12 मई को होने वाली मतदान पर मतदाताओं से अपील की गयी। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा, मंडल प्रभारी शोहरतगढ़ विजय गुप्ता, नीलेश चैधरी, रंजीत चैधरी, संदीप कसौधन, सूर्य प्रकाश मिश्रा, अमित त्रिपाठी, मुकेश रावत, मनोज तिवारी, महेश कसौधन, वीरेंदर मोदनवाल, आदि मौजूद रहे।

