आर के पाण्डेय की रिपोर्ट
प्रयागराज,
प्रयागराज में संगम तट पर बंधवा वाले लेटे बड़े हनुमान मंदिर के पास अनवरत संचालित भईया जी का दाल भात में आज प्रयागराज के कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल द्विवेदी ने सपरिवार भूखों को भोजन कराकर भूखमुक्त भारत के संकल्प में सहयोग किया।
जानकारी के अनुसार 23 नवम्बर 2018 से प्रयागराज के संगम तट पर भईया जी का दाल भात कार्यक्रम नामक अन्न क्षेत्र अनवरत चल रहा है जिसमे प्रतिदिन हजारों भूखों को भरपेट भोजन कराया जा रहा है। इसके मुख्य संयोजक मां काली शक्ति साधना पीठ के मुख्य साधक अतुल कुमार गुड्डू मिश्र जी हैं। भूखमुक्त भारत की ओर बढते कदम में आज का भोजन प्रसाद वितरण प्रयागराज जिला कांग्रेस के अध्यक्ष श्री अनिल द्विवेदी जी एवं श्रीमती तारा द्विवेदी के शादी की शालगिरह के अवसर उनके परिवार के सहयोग से सम्पन्न हुआ। भईया जी का दालभात परिवार ने इस अवसर पर आ द्विवेदी के उज्वल भविष्य एवं सुखमय दाम्पत्य जीवन की कामना किया है।”भईया जी का दालभात”परिवार द्वारा नियमित रूप से लेटे हनुमान मंन्दिर के पास नाविक संघ कार्यालय के सामने प्रयागराज मे गरीब,असहाय,दिव्यांग,कुष्ठरोगी एवं जरूरत मन्द लोगो को मुफ्त मे भोजन प्रसाद वितिरत करके मानवता की सेवा की जा रही है।आप लोगोंं से भावपूर्ण अनुरोध है कि एक मुठ्ठी अन्न से लेकर अपने श्रद्धा एवं सामर्थ के अनुसार दानकर इस महान पुण्य के सहभागी बनें,आपका थोडा़ सा सहयोग किसी के चेहरे पर खुशी ला सकता है।आप भी हमारे सहयोगी हो सकते हैं सम्पर्क करें : 9838848771-9026729728
