पर्दाफाश न्यूज टीम
बस्ती
चौकडी टोलकर्मियों के अभद्रतापूर्ण व्यवहार को जिलाधिकारी बस्ती ने लिया संग्यान पुलिस अधीक्षक बस्ती को आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया है। बता दें कि बीते 8 मई को टोल प्लाजा चैकडी के कर्मचारियों ने न केवल निर्दल प्रत्याशी चन्द्रमणि पाण्डेय का वाहन टोल शुल्क के नाम पर रोकवाकर चुनाव प्रचार में बाधा डाला अपितु उनके चालक को बुरी तरीके से मारा पीटा जिससे नाराज निर्दल प्रत्याशी चुनाव प्रचार छोड धरने पर बैठ गये व कार्यवाही की मांग करने लगे उन्हे आश्वासन देकर धरने से हटा तो दिया गया किन्तु सत्ता के दबाव में एस.ओ.छावनी द्वारा श्री पाण्डेय का मुकद्दमा दर्ज करने के बजाय न केवल उन्हे व उनके समर्थकों को धमकाया गया अपितु श्री पाण्डेय के ही विरूद्ध केस दर्ज कर दिया गया जिसकी शिकायत श्री पाण्डेय ने निर्वाचन आयोग उ.प्र. मुख्य निर्वाचन अधिकारी भारत सरकार सहित जिलाधिकारी बस्ती से किया फलतः जहां कल श्री पाण्डेय व उनके चालक का मेडिकल कराकर मुकदमा पंजीकृत किया गया वहीं निर्वाचन आयोग की सकृयता के चलते अब जिलाधिकारी बस्ती ने भी प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक बस्ती को प्रकरण की जांच कर कार्यवाही का निर्देश दे दिया है आज क्षेत्र के विभिन्न गांवों में भ्रमण के दौरान टोल प्लाजा द्वारा प्रायोजित तरीके से दो दिन प्रचार कार्य वाधित रहने के क्रम में लोगों से अपील किया कि आप सब मेरज द्वारिकाधीष बनकर शासन सत्ता के प्रायोजित मंसूबे को गन्ना किसान के निशाना पर मतदान करके व अपने सुपरिचितों को प्रेरित कर विफल करें इस मौके पर सुनील पाण्डेय पवन बर्मा गुड्डू चैधरी नितेन चैहान विजय बर्मा राजेश बर्मा संदीप पाण्डेय विवेक पाण्डेय सुनील यादव पप्पू यादव सहित दर्जनों समर्थक मौजूद रहे