पर्दाफाश न्यूज टीम
पूणे
दिनांक 03.05.2019 से 05.05.2019 तक पुणे में सीनियर राष्ट्रीय जिम्नास्टिक चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया था। उक्त की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिनांकः 10.05.2019 को दी गयी, जिसमें बताया कि इस प्रतियोगिता में भारतीय रेल का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्तर मध्य रेलवे के जिम्नास्टों नेउत्कृष्ट प्रदर्शन किया और कई पदक प्राप्त किए। उत्तर मध्य रेलवे के खिलाड़ियों में आशीष कुमारने व्यक्तिगत स्पर्धा में 1 स्वर्ण और 1 कांस्य के साथ ही टीम स्पर्धा में भी 1 रजत पदक जीता इसके साथ ही, आदित्य राणा ने भी व्यक्तिगत स्पर्धा में 1 रजत और 1 कांस्य के अलावा टीम स्पर्धा में 1 रजत जीता। उत्तर मध्य रेलवे के हीसिद्धार्थ वर्मा ने भी 1 स्वर्ण और टीम स्पर्धा में 1रजत पदक जीत उत्तर मध्य रेलवे का गौरव बढ़ाया।
विजेता प्रतिभागियों को महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे श्री राजीव चैधरी ने बधाई देते हुए कहा कि पदक जीतने वाले हमारे खिलाड़ियों पर हमे गर्व है और हमें उम्मीद है कि भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं में इसी प्रकार बेहतर प्रदर्शन करते हुए भारतीय रेल के लिए पदक हासिल करेंगे।
