
पर्दाफाश न्यूज टीम
(बस्ती)
बस्ती संसदीय सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान भी सत्तापक्ष की हनक व जबरन गुंडई से आहत निर्दलीय प्रत्याशी सुदामा चौकड़ी टोल प्लाजा पर ही धरने पर बैठ गए हैं।
जानकारी के अनुसार बस्ती संसदीय सीट से निर्दलीय प्रत्याशी सुदामा के ड्राइवर के साथ चौकड़ी टोल प्लाजा वालों से मामूली कहासुनी के बाद सत्तापक्ष के हनक व जबरन गुंडई का वीभत्स रूप सामने आया है। सत्ता पक्ष के गुंडों ने टोल प्लाजा वालो के साथ मिलकर सुदामा के ड्राइवर को बुरी तरह मार पीटकर उसे लहू लुहान कर दिया है लेकिन इस गम्भीर प्रकरण में थानाध्यक्ष छावनी ने न तो एफआईआर दर्ज की व न ही कोई कार्यवाही की है जिससे आहत सुदामा टोल प्लाजा पर ही धरने पर बैठ गए। लेकिन लोगो को हो रही असुविधा को ध्यान में रखकर बाद में वह निर्वाचन अधिकारी बस्ती के कार्यालय पर इस घटना के सिलसिले में ज्ञापन व घेराव के लिए चल दिये हैं। प्रकरण का वीडियो वायरल।

टोल प्लाज़ा मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिया संज्ञान व एस ओ छावनी को जारी किया निर्देश- बस्ती संसदीय सीट से निर्दलीय प्रत्याशी सुदामा के ड्राइवर को सत्तापक्ष के गुंडों के साथ मिलकर चौकड़ी टोलप्लाज़ा के कर्मचारियों द्वारा बुरी तरह मारपीटकर घायल करने के मामले में प्रत्याशी सुदामा के तहरीर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने संज्ञान लेकर थानाध्यक्ष छावनी को निर्देश जारी किया है कि वह तत्काल मामले में उचित कार्यवाही करें। यह जानकारी प्रत्याशी सुदामा ने दी है।

