आर के पाण्डेय की रिपोर्ट
प्रयागराज
समाजवादीपार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधानपरिषद सदस्य मा नरेश उत्तम पटेल आज देर शाम प्रयागराज पहुंचे, मुन्डेरा स्थित चुनाव कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक में श्री पटेल ने चुनाव आयोग पर मनमानी किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि बड़े पैमाने पर मतदाता सूची से लोंगो के नाम गायब हैं l उन्होने कहा कि वह आज स्वयं अपने बूथ पर मतदान करने पहुंचे तो लोग नाम काटने की शिकायत कर रहे थे l लोगों का कहना था कि वह पिछली बार वोट दिए थे परंतु अबकी बार नाम गायब हो गया है l श्री पटेल ने आरोप लगाया कि जो नाम काटे गए हैं उनमें सर्वाधिक सपा, बसपा एवं रालोद महागठबंधन के समर्थक हैं l उन्होंने चुनाव अयोग पर सत्ता धारी दल के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया l यह भी कहा कि बी एल ओ द्वारा दी गई पर्ची के बावजूद पोलिंग बूथ पर मतदान कर्मियों द्वारा पहचान पत्र मांगा जा रहा है, जिससे भी कम पढ़े लिखे मतदाताओ को परेशानी हो रही है l उन्होने दावा किया कि बावजूद इसके गठबंधन समर्थकों में पूरा जोश है l
सपा के जिला प्रवक्ता दान बहादुर सिंह मधुर के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल कल मेजा विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी श्री राजेंद्र प्रताप सिंह पटेल के समर्थन में कई सभाओं को संबोधित करेंगे l
बैठक में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष कृष्णमूर्ति सिंह, सैयद इफ्तिखार हुसैन, रिचा सिंह, दूधनाथ पटेल, , दान बहादुर सिंह मधुर,डॉ मान सिंह, डॉ हरि प्रकाश, संतलाल वर्मा,श्रीमती कमला यादव, विक्रम पटेल, गुलाब यादव, पिंटू, आर. एन. यादव, युवराज सिंह, अरुण यादव एडवोकेट, अब्बास नकवी, बच्चा यादव आदि मौजूद रहे l