पंकज चौबे की रिपोर्ट
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सीएमओ डॉ आरके मिश्रा ने औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशानिर्देश दिया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर औचक निरीक्षण करने पहुंचे सीएमओ डॉ आरके मिश्रा ने सर्वप्रथम अस्पताल में साफसफाई का निरीक्षण किया और संतोष व्यक्त करते हुए हमेशा साफसफाई पर विशेष ध्यान दिए जाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को हिदायत दी।तत्पश्चात उन्होंने लेबर रूम, ओपीडी रजिस्टर और अन्य कक्षों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया।उन्होंने निरीक्षण के दौरान इलाज कराने आये मरीजों से चिकित्सकों द्वारा मरीजों से किये जा रहे व्यवहार के संबंध में जानकारी हासिल की। इस दौरान डॉ राकेश मौर्या, डॉ हिमांशु,डॉ अभय भारतीय आदि मौजूद रहे।