आर के पाण्डेय की रिपोर्ट
प्रयागराज
चौक क्षेत्र में गुरुवार सुबह आग लग गई। आग कपड़े की दो दुकानों में लगी। आग की लपटों की चपेट में आने से दुकानों में रखा पूरा सामान खाक हो गया। आग से आसपास की दुकानें चपेट में आती, उससे पहले ही फायर ब्रिगेड के जवानों ने काबू पा लिया गया। अग्निकांड के दौरान स्थानीय लोगों और दुकानदारों में खलबली मची रही। फिलहाल आग लगने का स्पष्ट कारण अभी नहीं पता चला है। हालांकि शार्ट सर्किट कारण माना जा रहा है।
कोतवाली थाना क्षेत्र में चौक घंटाघर के सामने नाज सिनेमा वाली गली में कपड़े की दुकानें हैं। सुबह अचानक दो कपड़े की दुकानों से आग की लपटें और धुंआ देख आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड के साथ ही दुकानदारों को सूचना लोगों ने दी। साथ ही आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। हालांकि आग की लपटें तेज होने से उनका प्रयास व्यर्थ ही रहा।
तेज हवा से फायर कर्मियों को आग बुझाने में करनी पड़ी काफी मशक्कत करनी पड़ी।