
आर के पाण्डेय की रिपोर्ट
बस्ती
बस्ती संसदीय क्षेत्र से जहां बडे दलों के बडे बडे नेता मौसम की गर्मी के आगे युं बेहाल हैं कि चंद दिन बचे चुनाव में चल नहीं पा रहे हैं वहीं निर्दल प्रत्याशी अपने सेवाबल व भेष से सुदामाजी के नाम से चर्चित चन्द्रमणि पाण्डेय नंगे पैर ही तपती सडकों गांवों गलियों चौराहे पर यहां तक कि गन्ने व गेंहूँ के खेत तक जाकर जनता जनार्दन रूपी द्वारिकाधीष का आशीष मांग रहे हैं उनका कहना है कि संसाधन के बल पर आपके मध्य आपका स्वामी बनकर आने वाले नेता कभी आपके सेवक नहीं हो सकते आप सब बस्ती को मच्छरमुक्त बनाने व शिक्षा चिकित्सा की निःशुल्क गुणवत्ता पूर्ण व्यवस्था के साथ साथ किसान हितो की बात सदन तक पहुंचाने हेतु मुझ अकिंचन के द्वारिकाधीष बनकर सेवक को सदन पहुंचायें।
