आर के पाण्डेय की रिपोर्ट
प्रयागराज
प्रयागराज में 01 मई 2019 से शुरू होने मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण मे अनुपस्थित रहने वाले मतदान कर्मियों के खिलाफ दर्ज की जायेगी एफ.आई.आर. तथा की जायेगी विभागीय कार्रवाई – जिला निर्वाचन अधिकारी, प्रयागराज।
जिला निर्वाचन अधिकारी, प्रयागराज श्री भानुचन्द्र गोस्वामी ने कहा कि 01 मई 2019 से शुरू हो मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण में मतदान कर्मियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले वाले मतदान कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाय तथा उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी की जाय। उन्होंने कहा कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के इस महापर्व में मतदान कर्मी प्रशिक्षण में भाग लेकर प्रशिक्षित होकर अपने दायित्वों का निर्वाहन पूरी निष्ठा एवं लगन से करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही किसी भी स्तर पर क्षम्य नही होगी, इस बात का ध्यान रखा जाय।