पर्दाफ़ाश न्यूज़ शोहरतगढ़
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर

जैसे जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है वैसे वैसे कार्यकर्ता हो या समर्थक सभी की चाल दुगुनी गति से गोल तक पहुँचने को आतुर है। कार्यकर्ताओं का गोल यह है कि कैसे भी अपने प्रत्याशी को जीत दिलाई जाय।
बताते चले कि 12 मई को मतदान होना है, इसी कड़ी में भाजपा नेता योगेन्द्र जायसवाल डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र के कपिलवस्तु विधान सभा अंतर्गत ग्राम पकडिहवा, मस्जिदिया, गौरा बाजार आदि गांवों मे जनसम्पर्क कर सांसद/प्रत्याशी जगदंबिका पाल के पक्ष के ओट मांगते हुए कहा कि माननीय मोदी जी ही एक मात्र बिकल्प है। प्रधानमंत्री जी की योजनाओं से सभी लोगो को लाभ मिला है। माता बहनों को गैस की किल्लत से निजात दिलाई, किसानों को लाभ मिला। मोदी जी की योजना सबका साथ सबका विकास पर खरी उतरी है।
इस दौरान राष्ट्रीय हिन्दू महासंघ जिलाध्यक्ष शांति नारायण त्रिपाठी उर्फ पप्पू बाबा, गोमती जायसवाल, नरेश जायसवाल, शिवपूजन साहनी आदि
