पंकज चौबे की रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर जनपद के शोहरतगढ़ कस्बा के बढ़नी मार्ग पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर एक प्रत्याशी का चुनाव प्रचार कर रही पिकप को पुलिस ने सीज कर प्रत्याशी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया।
फ्लाईंग स्क्वाड टीम के द्वारा कस्बे के डा0 अशरफ मेमोरियल हॉस्पिटल के पास चेकिंग के दौरान बढ़नी की ओर से आ रही एक पिकअप पर 04 डीजे, 04 हॉर्न माइक व बसपा प्रत्याशी के बड़े-बडे दो होर्डिंग लगाये प्रचार करते हुए आ रही थी जिसके सम्बन्ध में फ्लाईंग स्क्वाड टीम के मजिस्ट्रेट द्वारा पिकअप को रोककर अनुमति पत्र मांगा गया।चालक द्वारा अनुमति पत्र न दिखा पाने की स्थिति में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किये जाने पर प्रत्याशी के विरुद्ध धारा 171-एच के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया और पिकअप को सीज करते हुए पुलिस अभिरक्षा में थाना परिसर में पहुंचाया गया। पूछताछ में पिकप चालक ने अपना नाम श्रवण कुमार पुत्र सन्तराम निवासी ग्राम हरदासपुर थाना मोहाना, जनपद सिद्धार्थनगर बताया। कार्यवाही करने वाली फ्लाईंग स्क्वाड टीम में मजिस्ट्रेट शिवमणि उ.नि. अजयनाथ कन्नौजिया,का. उमेश कुमार यादव शामिल रहे।