फैज अहमद
शोहरतगढ़
थानाक्षेत्र के शोहरतगढ़-खुनुवां मार्ग स्थित सेमरा ताल के लुचुइयां बन्धे के किनारे एक अज्ञात 18 वर्षीय युवती की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है तथा जितनी मुंह उतनी बाते हो रही है। बीते शुक्रवार को ग्रामीणों ने मृत अवस्था में एक युवती की लाश देखते हुए उक्त की सूचना फोन पर पुलिस को दी गई। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस युवती की लाश शिनाख्त करवा रही थी, लेकिन उसकी शिनाख्तं नहीं हो सकी। उक्त के संम्बन्ध में इन्सपेक्टर अवधेश राज सिंह ने बाताया कि मृत युवती की उम्र लगभग 18 वर्ष लग रही है। उसके शव को पोस्टंमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल जांच पडताल की जा रही है, शिनाख्त होने व पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।