आर0 के0 पाण्डेय की रिपोर्ट
प्रयागराज
फूलपुर के गठबंधन प्रत्याशी पंधारी यादव का चुनाव कार्यालय शहर की उत्तरी एवं पश्चिमी विधानसभाओं में खुल गया। इस दौरान अपने सम्बोधन में पंधारी यादव ने कहा कि वह स्वयं नहीं बल्कि गठबंधन में शामिल सपा, बसपा एवं रालोद के सभी कार्यकर्ता इस चुनाव को लड़ रहे हैं। यह मेरी जीत नहीं बल्कि उस सपने को पूरा करने जैसा होगा जिसे बहुत साल पहले डॉ राममनोहर लोहिया जी एवं डॉ भीमराव अम्बेडकर आंबेडकर ने वर्षों पहले देखा था। उन्होने आरोप लगाया कि भाजपा देश के संविधान के अनुसार नहीं बल्कि आर. एस एस. के एजेंडे पर काम करती है।
प्रदेश प्रवक्ता के. के. श्रीवास्तव ने कार्यकर्ताओं से एक बूथ पर 20 यूथ के साथ मिलकर गठबंधन समर्थक उम्मीद वार को जिताने व मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कहा।
इस दौरान महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तिखार हुसैन, योगेश यादव, सुश्री रिचा सिंह दान बहादुर सिंह मधुर, मो अस्करी, रवींद्र यादव, संदीप यादव, महावीर यादव, विक्रम पटेल, साबिहा मोहानी, इंदू यादव, मयंक यादव, राजू, पप्पू पसी, लक्ष्मण यादव, औन जैदी, रोबिन लोहिया, आर एन यादव, संतलाल वर्मा, दिनेश यादव, अब्बास नकवी, अफजल, आदि नेतागण मौजूद थे।