आर0 के पाण्डेय की रिपोर्ट
प्रयागराज
अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) प्रयागराज श्री अशोक कुमार कनौजिया ने जनपद प्रयागराज के होटल/लॉज/धर्मशाला के प्रोपराइटर/प्रबन्धकों को सूचित किया है कि सुरक्षा की दृष्टि से होटल/लॉज/धर्मशाला में आने वाले यात्रियों/आगन्तुकों से कक्ष आवंटन के पूर्व वैध पहचान-पत्र की फोटोकापी तथा मोबाइल संख्या का विवरण रखा जाये तथा इसको रजिस्टर में अंकित किया जाय। प्रत्येक माह यात्रियों/आगन्तुकों का विवरण तथा विदेशी पर्यटकों के अवस्थान किये जाने के अवसर पर निर्धारित प्रारूप पर सूचना तैयार कर प्रत्येक माह क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी, प्रयागराज के समक्ष प्रस्तुत किया जाय। उन्होंने कहा कि अगर औचक निरीक्षण में उपरोक्त प्रकार से विवरण प्रस्तुत नही किया जायेगा तो वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।