अजीज अहमद
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर

फोटो-शोहरतगढ़ थाना परिसर में मुद्राओं के साथ नेपाली युवक
शोहरतगढ़-खुनुवा बाईपास मार्ग पर एफएसटी की टीम ने एक नेपाली युवक को 75000 नेपाली व 8000 भारतीय मुद्रा के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति नेपाल राष्ट्र से खुनुवा बाईपास के रास्ते शोहरतगढ़ हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस मोटरसाईकिल नं० युपी 51 आर 2510 से आ रहा था जिसे एफएसटी टीम द्वारा संदिग्धता के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान युवक के पास से 75,000 नेपाली मुद्रा तथा 8000 भारतीय मुद्रा नकद बरामद हुआ। युवक के पास से मिली मुद्राओं के सम्बन्ध में कोई बैद्ध कागजात उपलब्ध नहीं था। पूछताछ में युवक ने अपना नाम सिराज पुत्र अब्दुल कलाम खाँ निवासी वार्ड नं. 08, सिहोखोर, थाना तौलिहवा, जनपद कपिलवस्त, राष्ट्र नेपाल बताया। एफएसटी द्वारा धनराशि को जब्त कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की गयी। गिरफ्तारी करने वाली एफएसटी टीम में मजिस्ट्रेट रमाशंकर वर्मा, उ.नि. रमाशंकर राय, अनिल कुमार चौहान आदि मौजूद रहे।