आर के पाण्डेय
कोराव (प्रयागराज)
तहसील स्तरीय प्रेस मीडिया क्लब तहसील कोराव का गठन किया गया जिसमें विभिन्न अखबार तथा प्रिंट मीडिया चैनलों तथा प्रत्येक संगठनों से जुड़े पत्रकारों ने भाग लिया।
उक्त क्लब की स्थापना अहद अहमद सिद्दीकी वरिष्ठ पत्रकार ने 21 अप्रैल 2019 को नगर पंचायत कोराव में स्थित मिस्कीन सेवा ट्रस्ट कोराव कार्यालय पर सम्पन्न हुई। अध्यक्षता श्री सिद्दीकी ने की। जिसमे सर्व सम्मति से संस्थापक के रूप में अहद अहमद सिद्दीकी उर्फ सहजादे पत्रकार, अध्यक्ष श्यामाकांत शुक्ला वरिष्ठ पत्रकार,उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सोनी,महामंत्री कृष्ण शंकर पांडेय कोषाध्यक्ष कृष्णा कान्त शुक्ला, मनोनीत किया गया।
बैठक में उपरोक्क्त पदाधिकारियों के अलावां पत्रकार शारदा सिंह,राहुल सिंह सुखलाल विश्वकर्मा मनीष वर्मा, मोहम्मद गौश ,जयशंकर भास्कर,आदि मौजूद रहे। क्लब में वही पत्रकार सदस्य होंगे जिनके पास प्रेस कार्ड जारी होगा। समस्त वरिष्ठ व जूनियर पत्रकारों की लिस्ट भी तैयार की गई। प्रेस वार्ता के लिए लोगों को अब क्लब के नियमों का पालन करना होगा। और तभी प्रेस वार्ता आयोजित कर सकेगें।