पर्दाफाश न्यूज़
सिद्धार्थनगर

सोसल मीडिया पर लोगों की अभिव्यक्ति और सक्रियता को देखते हुए लगता है कि इससे बेहतर और जानदार तरीका नही हो सकता अपनी बात कहने का। लोग सोसल मीडिया के फेसबुक और व्हाट्सएप के जरिये बिना संकोच के अपनी बात कहते नजर आ रहे है।

ताजा मामला लोकसभा क्षेत्र डुमरियागंज के शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के शोहरतगढ़ पकड़िहवा के रास्ते से कर्मा गाँव की तरफ जाने वाली महज 1 किमी की सड़क का है, जिसे न बनाने को लेकर जनप्रतिनिधियों से वोटर शाब्दिक 2-2 हाथ करने को तैयार है।

सोसल मीडिया पर विजय कुमार गुप्ता ने पोस्ट डाली की ग्राम पंचायत करमा में आने वाले आगामी लोकसभा चुनाव जो 12 मई को एक बार फिर यहाँ से अपने जनप्रतिनिधि सांसद का चुनाव करने हैं। इस मौके पर आज मेरे घर पर ग्राम के काफी लोगों का विचार लिया गया।जिसमें सभी बूढ़े बुजुर्ग महिलाएं और नौजवान लोगों ने इस बार बूथ पर चुनाव बहिष्कार का मुद्दा रखे। भाजपा पार्टी और मोदी मिशन के सपोर्टर योगेंद्र जायसवाल जी जब ग्रामवाशियों से पुछा तो ग्रामवासियों ने कहा कि आजादी के 70 साल से हर बार यहाँ के लोग चुनाव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए और विधायक और सांसद चुन के दिए पर यहाँ प्रत्याशी आते हैं और वादा करते हैं फिर सभी भूल जाते हैं। आज चाहे योगी सरकार हो या मोदी कोई भी विधायक, सांसद यहाँ मुड़ के नहीं आते यहाँ और जब यहाँ की मांग पूछा गया तो लोगों ने एक आवाज में कहा कि यहां तो अभी आजादी के 70 सालों बाद अभी एक अदद सड़क नहीं बन पाया सरकार की तरफ से एक पत्थर नहीं पड़ा। आज 15 -20 सालों से हर प्रतिनिधि वादा तो किये पर कोई भी यहाँ का सुध नहीं लिया। यहाँ का सड़क कुछ ऐसा है कि यहाँ रात्रि में लोग गाड़ी दुर्घटना के डर से 1 किलोमीटर तक पैदल आते हैं ।जगह जगह गड्ढा और काफी समय पहले लगा टूटा हुआ खड़ंजा है। यहाँ का मुद्दा तो कई है पर लोगों का कहना है पहले सरकार के तरफ से ग्राम कर्मा कोई तो विकास दिखे।

इस दौरान विजय कुमार गुप्ता, बीडीसी योगेंद्र यादव, अजय गुप्ता, पिंटू गुप्ता, मीना गुप्ता, रविंद्र चौधरी, रामभुवल निषाद ।प्रमोद चौधरी, सोनू चौधरी, पूर्व बीडीसी हजारी यादव, मनोज चौधरी, अतीकुर्रहमान, सफीकुर्राहमन, रमेश शर्मा सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे और लोगों ने एक स्वर में कहा कि रोड नहीं तो वोट नहीं।
जब गाँव मे जाकर सड़क की हालत देखी गई तो एक बात साफ थी कि ग्रामीणों का गुस्सा जायज है। आजादी के बाद भी अपनी करनी पर कर्मा सड़क रो रहा है। जानकारों की माने तो गाँव के बूथ से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय, मौजूदा विधायक चौधरी अमर सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को बहुत प्रेम दिया, लेकिन प्रेम के बदले उन्हें अभी तक स्नेह नही मिल पाया।
उक्त के बारे में स्थानीय विधायक चौधरी अमर सिंह ने कहा कि वह रोड प्रस्ताव में है धन आवंटन के बाद उसे जल्दी ही बनवा दिया जाएगा, अभी मुझे तो 24 महीने भी नही हुए, लेकिन लोगो को सांसद जी से भी सवाल करना चाहिए जिन्होंने 120 महीनों के बाद भी सड़क न बनवा पाये, जवाबदेही तो बनती है।
