आर के पाण्डेय
नैनी, प्रयागराज
प्रयागराज शहर के साथ ही समूचे यमुनापार में छुट्टा जानवरों का आतंक व्याप्त है जिसपर विभागीय अधिकारी कुछ भी करने में असमर्थ हैं यद्द्पि वे मोटी तनख्वाह उठाते रहने में समर्थ हैं।
जानकारी के अनुसार आज रात्रि लगभग आठ बजे श्री वीरेन्द्र गिरि (७० वर्ष) निवासी संडवा कालोनी नैनी विक्रम से उतर कर अपने घर की ओर जाने के लिये मुंडे ही थे कि इसी समय एक साँड़ ने आकर उन्हें जोरदार टक्कर मार दी जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए,इस तरह की घटनाएँ नैनी के लिए आम हो चली हैं,नैनी क्षेत्र में कॉटन मिल तिराहा,शंकर ढाल तिराहा,सब्जी मंडी तिराहा,मेवा लाल का बाग तिराहा और सरगम तिराहा तक छुट्टे आवारा पशुओं को झुन्ड में देखा जा सकता है,इन छुट्टे पशुओं से आए दिन राहगीर दुर्घटना ग्रस्त होते रहते हैं.
वहीं विडम्बना देखिये प्रयाग राज नगर निगम के अधीन कार्य करने वाला पशुधन विभाग यह जानते हुए भी कि उपरोक्त पशुओं के कारण भयंकर दुर्घटनाएं होती हैं इसके बावजूद लापरवाह बना रहता है,जबकि इस विभाग मे कार्यरत अधिकारी और कर्मचारी पशुओं को सडक से हटाने के लिए ही भारी भरकम तन्ख्वाह लेते हैं।