आर के पाण्डेय
नैनी/प्रयागराज
नैनी थानांतर्गत मडुका कछार में एक लावारिस लाश मिलने से अफवाहों का बाजार गर्म है। जानकारी के अनुसार इस लावारिस लाश को लोग नैनी इलाके में हत्या मां रहे हैं। बता दें कि नैनी थाना अंतर्गत मडुका कछार के पास एक युवक का शव मिला है। मौके पर पहुंची नैनी पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। मृतक युवक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष बताया जा रहा है। चेहरे पर चोट के काफी निशान है तथा मृतक के हाथ पैर कपड़े से बांधे हुए है। पुलिस की मानें तो हत्या कहीं और कर के शव को यहां लाकर फेका गया है। फिलहॉल पुलिश तफशीस में लगी है।