पर्दाफाश न्यूज
सिद्धार्थनगर

कभी कभी बच्चों की बचकानी हरकत का खामियाजा बड़ो को भुगतना पड़ता है, बच्चे क्या कर जाते हैं उसका उन्हे जरा भी ख्याल नहीं, लेकिन जिन्हे बच्चों का ख्याल है, अक्सर उन्हे नीद नहीं आती। मामला जनपद के उसका बाजार का है। जहां पिता की डांट, बच्चों को इस तरह नागवार लगी कि वे मामा के घर जाने की बात कहकर चले गये, लेकिन काफी देर बाद भी जब बच्चों का पता नहीं चला तो उसकी तहरीर उसका थाने में दर्ज कराई गयी, जिसका संज्ञान लेकर उसका थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार सिंह ने अपनी टीमों को एलर्ट किया, महज 12 घण्टे की खोजबीन नें प्रकरण से पर्दा उठा दिया।
इस संदर्भ में उसका थाना इन्सपेक्टर रविन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि स्कूल से घर वापस आने पर पिता विशम्बर द्वारा डांटने पर तीनों बच्चे कु0 सुमन उम्र 10 वर्ष, विजय उम्र 7 वर्ष, पंकज उम्र 5 वर्ष पुत्रगण विशम्बर निवासी साकिन भिंटिया थाना उसका बाजार ने नाराज होकर अपने मामा के घर जो कि ग्राम बोथा, चौकी चेतिया थाना मिश्रौलिया में पड़ता है, का पता बताकर चली गयी, लेकिन जब सभी बच्चें अपने मामा कें घर नहीं पहुंचे तो पिता द्वारा बीते शुक्रवार को सायं 4ः30 बजे उक्त की सूचना थाने पर दी गयी। टीमों के गठन के बाद सोसल मीडिया सहित जी.आर.पी को भी सूचना दी गयी।
इस बीच जानकारी मिली की बच्चें गांव में ही किसी के यहां रूके हैं। भिटिया ग्राम प्रधान सतीश चन्द्र चौधरी, दुर्गेश तिवारी साकिन पकड़ी, राजकुमार भारती के सहयोग से बच्चों को गांव के ही घरभरन भारती के यहां से बरामद किया गया। जिसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। इस दौरान एस0आई0 महेश कुमार का. शैलेश कुमार शर्मा, गणेश कुमार सिंह ने बच्चों पहुँचकर फुसलाये रखा और उक्त की जानकारी सम्बन्धित अधिकारियों को दी।