मनोज शुक्ल
बढ़नी, सिद्धार्थनगर

बढ़नी शिक्षा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय भरौली में हर माह की भांति गत मार्च माह में कक्षा में शत्-प्रतिशत् उपस्थित रहने वाले 90 विद्यार्थियों को कापी देकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविन्द आर्य ने कहा कि विद्यालयों में बच्चों की अधिक से अधिक उपस्थिति के लिए ये प्रयास किये जा रहे हैं।
इस दौरान सहायक अध्यापक रिजवान अहमद, विजय कुमार, ओमप्रकाश आदि मौजूद थे।