पर्दाफ़ाश न्यूज़
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर
लोगो से ईर्ष्या इतनी भी न की जाय कि वह मौत कारण बन जाये। जानकारी के मुताबिक शोहरतगढ़ थानाक्षेत्र के धनौरामुस्तहकम निवासी रामबृक्ष चौहान पुत्र झीनक चौहान ने शोहरतगढ़ इंस्पेक्टर को लिखित तहरीर देकर घटना की जाँच कराने की मांग की है। तहरीर के अनुसार सुंदरी चौहान पुत्री सुग्रीव अपने मामा के रहती थी। रामबृक्ष का गांव के त्रिवेनी से विवाद था, उसी रंजिशन गाँव की ही मधु पुत्री त्रिवेनी व गुलाबों पत्नी त्रिवेनी ने रामबृक्ष की भांजी को बीते शुक्रवार को जहर दे दिया, जिसे प्राथमिक उपचार के लिए उसे जिलाचिकित्सालय सिद्धार्थनगर में भर्ती कराया गया। करीब आधे घंटे तक इलाज के बाद जब डॉक्टर कंट्रोल नही कर पाए तो उन्हें गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल रेफर कर दिए। गोरखपुर इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते मे उसकी मौत हो गयी। परिजनों पर दुःख का पहाड़ पड़ते परिजन टूट चुके थे फिर हिम्मत जुटाकर मृतका के घर वालो ने इंस्पेक्टर अवधेश राज सिंह को नामजद तहरीर दी। तहरीर के आधार पर बॉडी का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। खबर लिखे जाने तक बॉडी का पोस्टमार्टम हो गया था। बिदित हो कि रेफर दस्तावेज में डॉक्टरों ने जहर का जिक्र किया है, फिरहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति का पता चलेगा।

उक्त दौरान शोहरतगढ़ इंस्पेक्टर अवधेश राज सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।