मनोज शुक्ला
बढ़नी (सिद्धार्थनगर)

ढ़ेबरुआ थानाक्षेत्र खैरी उर्फ झुंगहवां के तिरछहवा टोले में शार्ट शर्किट सही कर रहे अधेड़ की करेंट लगने से दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ढ़ेबरुआ थानाक्षेत्र खैरी उर्फ झुंगहवां के तिरछहवा टोले में शार्ट शर्किट सही कर रहे 55 वर्षीय मोलहू पुत्र खेलावन की दोपहर करेंट की चपेट में आने से मौत हो गयी।क्षेत्रीय विधायक चौधरी अमर सिंह मौके पर जाकर शोक-संतृप्त परिवार को सांत्वना दिया और हर संभव मदद मदद का आश्वासन भी दिया।
इस संबंध में ढ़ेबरुआ के प्रभारी थाना निरीक्षक राजेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि लाश को पीएम के लिए भेजा जा रहा है।