पर्दाफ़ाश न्यूज़
आगामी लोकसभा चुनाव 2019 को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए थाना क्षेत्र के शोहरतगढ़ कस्बा, ग्राम गड़ाकुल व ग्राम नीबीदोहनी में पुलिस व वेसेसबी ने संयुक्त रूप से एरिया डोमिनेशन व रुट मार्च कर लोगों को कानून व्यवस्था का भरोसा दिलाया।
पुलिस अधीक्षक के आदेश,अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश तथा क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ के कुशल पर्यवेक्षण मे आगामी लोक सभा चुनाव मे शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के कस्बा शोहरतगढ़, ग्राम गड़ाकुल व ग्राम नीबीदोहनी मे एरिया डोमिनेशन व रूट मार्च किया गया। थानाध्यक्ष अवधेश राज सिंह ने बताया कि अराजक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है। चुनाव आयोग के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव को शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जाएगा।इस दौरान थानाध्यक्ष अवधेश राज सिंह,एसआई रामशंकर, रघुवेन्द्र यादव व राजू चौधरी और एसएसबी के एसआई भारत मय हमराही शामिल रहे।