मनोज शुक्ल
बढ़नी (सिद्धार्थनगर)

सड़क पर पानी न गिराने के कारण उड़ रही है धूल
बौद्ध परिपथ एनएच-730 के निर्माण कार्य मे लापरवाही से क्षेत्रवासियों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। सड़क पर पानी न गिराने के कारण धूल उड़ रही है, और सड़क पर उखड़ी गिट्टियों के कारण बाईक सवार गिर कर घायल हो रहे है।
एनएच-730 का गौहनिया से मडनी तक निर्माण कार्य शुरू है। मड़नी से खैरह्निया तक अलग व खैरह्निया से गौहनिया तक अलग-अलग लोग कार्य कर रहे है। इस बीच निर्माणधीन मार्ग पर लगभग 15 दिनों से पानी न पड़ने के कारण धूल उड़ने व गिट्टियों के उखड़ने से आये दिन बाईक सवार गिरकर घायल हो रहे है। कई लोगो को तो गम्भीर चोटे भी लगी है अनवर सादात, इश्तियाक अहमद, श्रवण कुमार, शैलेन्द्र पांडेय, हेमन्त कुमार ने डीएम व एनएच 730 के आलाधिकारियों से मार्ग पर पानी गिरवाने व सड़क सही करवाने की मांग की है।